वाराणसी 24 जनवरी संवददाता :- राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत साल 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी। इस दिन का उद्देश्य भारतीय समाज में लड़कियों के साथ होने वाले अन्याय के बारे में लोगो मे जागरूकता बढ़ाना है । इसी के उपलक्ष्य में ट्राई टू फाइट फाउंडेशन एवं शीतो रियू कराते स्कूल ऑफ इंडिया की वाराणसी यूनिट के तत्वधान में आज से बालिकाओं के लिए निःशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण की कक्षा नियमित रूप से लेने का निर्णय लिया है ।
हमारा यह संकल्प है की हम प्रत्येक बालिका को सशक्त बनाएंगे । इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए शीतो रियू कराटे स्कूल ऑफ इंडिया की वाराणसी यूनिट के मुख्य प्रशिक्षक अविनाश गुप्ता एवं तरुण मिश्रा ने बताया कि यहां आने वाली हर लड़की को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिग देकर उन्हें इतना मजबूत बनाएंगे कि वे सुनसान रास्तों में ही नहीं, भीड़ भरे इलाकों में भी अपनी खुद की रक्षा कर पाएंगी ।
बालिकाओं के साथ आए दिन होने वाली कई घटनाओं को देखते हुए हमारी टीम ने यह कदम उठाया है ।