विश्व स्तरीय चिकित्सा के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबध अर्वाचीन अस्पताल मरीजों के लिए तैयार है।

वाराणसी 25 जनवरी संवददाता :- रोहनिया क्षेत्र स्थित अखरी बायपास रोड पर 200 बेड 70 आई सी यू बेड की विशाल क्षमता वाले अर्वाचीन अस्पताल का नेतृत्व मेदांता गुडगाँव के घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण विभाग में अपनी सर्वश्रेठ सेवाएं देने वाले डॉ पीयूष रंजन सिंह के द्वारा किया जा रहा है।

अर्वाचीन हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर पीयूष का मानना है कि किसी विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु एक कुशल अनुभवी एवं कर्मठ चिकित्सकों की टीम का होना अनिवार्य है। जिसके लिए वह हर समय प्रयासरत है। चिकित्सा सेवा को सुगम सटीक उपचार दिलवाने हेतु एक सुनियोजित इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होती है जो यह सुनिश्चित करता है कि यह सेवा सर्वजन के लिए उपयुक्त दरों में प्रदान की जा सके।

अरवाचीन हॉस्पिटल में 6 मॉड्यूलर ओ टी, 30 से अधिक चिकित्सा स्पेशलिटी उपलब्ध कराई जाएगी। दिल्ली के प्रोजेक्ट कंसलटेंट डॉक्टर समीर सिंह एवं टीम का संकल्प है कि पूर्वांचल में एक ऐसा अस्पताल खोला जाए जहां मरीजों के अधिकारों की सुरक्षा की जाए तथा उनकी देखभाल के लिए प्रतिबद्ध माहौल में सभी को अनुकंपा, सुलभ, उच्च गुणवत्ता लागत प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें।

अरवाचीन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर आर पी सिंह ने आश्वस्त किया है कि यह अस्पताल एक ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देगा जहां करुणा, देखभाल और समझ के साथ मरीजों का इलाज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *