वाराणसी 28 जनवरी संवददाता :- महमूरगंज क्षेत्र स्थित होटल पूजा रेसिडेंसी में दृष्टि एंटरटेनर्स द्वारा इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स के तीसरे सीजन का ऑडिशन किया गया जिसमें वाराणसी ही नहीं पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से भी आए प्रतिभागियों ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन मुंबई से आए दृष्टि एंटरटेनर के डायरेक्टर बाबला कथूरिया द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन राजरानी मल्होत्रा द्वारा किया गया । पूरे कार्यक्रम में जजेस के रूप में मॉडल रवि नयन, आना दुबे, मॉडल अजय सिंह धीमान, लोग उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के अंत में चयनित प्रतिभागियों में राजरानी मेहरोत्रा, विनर रही एवं ध्वनि मेहरोत्रा, शिवांश मेहरोत्रा, को अवार्ड से सम्मानित किया गया ।।