गरीब के लिये कुछ नही मिला, महिलाओ को कुछ नही मिला ,अमीरो का और चुनावी बजट जैसा है – शशिप्रताप सिंह ||
वाराणसी :- राष्ट्रिय समता पार्टी संयोजक शशिप्रताप सिंह ने बजट पर अफसोस जताया कहा कि 2023/24 की अंतिम आज बजट मजाक की बजट बनकर रह गई इस बजट को आम आदमी भटक बजट कह सकते है इसमें शिक्षा किसान टूरिजम अछूता रहा | आम आदमी को पंगु बनाने जैसा है नई रोजगार सरकारी नौकरियों की कोई योजना नही है। पत्रकारों को जीवन बीमा नही है ,किसान जीवन बीमा नही ,शिक्षा चिकित्सा पर कोई राहत नही है ,महिला सुरक्षा के लिये महिला पुलिसकर्मी की नौकरी नही बढ़ाया गया |