वाराणसी 1 फरवरी संवददाता :- इन आर्ट वर्ल्ड के तत्वावधान में 3, 4 व 5 फरवरी को तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। तुलसी घाट पर बुधवार को आजोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन आर्ट वर्ल्ड के संस्थापक सदस्य प्रवीण करमाकर ने बताया कि यह एक दृश्य कला का अंतरराष्ट्रीय आयोजन है। इसमें अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार एवं कला पारखी भाग लेंगे। यह अपने तरह का चित्रकला के क्षेत्र में बिल्कुल अलग आयोजन है। कार्यशाला में वाटर कलर व एक्रेलिक कलर के द्वारा लैंडस्केप पोट्रेट, रियलिस्टिक पेंटिंग, एब्स्ट्रेक्ट आर्ट, कैरीकेचर, परफॉर्मेंस आर्ट, मूर्तिकला, लोक-कला और समस्त दृश्य कलाओं कलाकार विभिन्न बारीकियों को एक दूसरे से सीखते हुए चित्रित करेंगे। प्रमुख वक्ता इंन आर्ट वर्ल्ड के संस्थापक सदस्य प्रवीण करमाकर ने बताया कि यह संस्था दुनिया भर में हर कला के आयामों को साथ लेकर चलती है। इसमें कोई मीडियम बाधा नहीं है। संस्था का उद्देश्य है दुनिया के कलाकारों को एक मंच पर अपनी संस्कृति को साझा करते हुए आदान प्रदान करने का मौका प्रदान करना है। दक्षिण कोरिया से आए कलाकार मीरान किम ने बताया कि उनका भारत में दूसरी और बनारस में पहली बार आना हुआ है। यहां होनेवाले कार्यक्रम के प्रति वह उत्साहित हैं। वाराणसी की धार्मिक व सांस्कृतिक छटा को देखकर काफी प्रसन्नता हो रही है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक चित्रकार अनिल शर्मा ने मुख्य बिंदुओं को सभी को बताया और प्रतिदिन के कार्यक्रमों की जानकारी दी। चित्रकार कौशलेश कुमार ने कार्यशाला की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने इस तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लेनेवाले कलाकारों के बारे में बताया।