वाराणसी:- राष्ट्रीय समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने कहा बुधवार कों वित्त मंत्री के द्वारा पेश बजट में आम जनमानस व व्यापारियों को फिर एक बार निराशा लगी हाथ और ना ही व्यापार में कोई छूट, ना ही रसोई घर में राहत | इस बजट में जीएसटी(GST) और घर में प्रतिदिन यूज़ होने वाले घरेलू समान एवं शिक्षा और चिकित्सा पर राहत होनी चाहिए थी | प्रकाश जायसवाल ने यह भी कहा की इनकम टेक्स पर दो लाख की छूट से नहीं होगा विकास और मिडिल क्लास के लोगों को नहीं मिलेगी राहत ||