वाराणसी। बीडीओ पिंडरा की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार व जेल भेजने की धमकी की शिकायत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तक पहुंच गई। कार्यकर्ताओं ने वाराणसी आगमन के दौरान डिप्टी सीएम को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की। साथ ही बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने अनुसार बीडीओ ने 31 जनवरी को जनता के मिलने के समय के दौरान बीजेपी के पिंडरा मंडल अध्यक्ष मनीष पाठक,भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष सिंह मंगारी , धनंजय शर्मा (पूर्व कोषाध्यक्ष मंडल पिंडरा) बीडीओ पिंडरा दीपांकर आर्य से मिलने ब्लाक कार्यालय पहुंचे। बीडीओ अकारण ही कार्यकर्ताओं को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए आक्रोशित हो गए। जब मंडल अध्यक्ष ने उनसे आक्रोशित होने की वजह जानने की कोशिश की, तो और भड़क गए। सभी कार्यकर्ताओं से तत्काल कार्यालय से बाहर चले जाने को कहा। धमकाया कि यदि कार्यालय से निकलने में देर की तो सभी को जेल भेजवा देंगे। कार्यकर्ताओं के अनुसार बीडीओ ने कहा मेरे पास अनलिमिटेड पावर है। इस पर मंडल अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा को इसकी जानकारी दी। मौके पर मौजूद बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष सिंह मंगारी ने काफी मशक्कत कर किसी तरह मामले को शांत कराया। जिलाध्यक्ष के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम से प्रकरण की शिकायत की। डिप्टी सीएम ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।