वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर में पांच फरवरी को संत के जन्मोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने गुरूवार को डीएम एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने मंदिर परिसर के अलावा आसपास के पंडालों में रह रहे श्रद्धालुओं की व्यवस्था का निरीक्षण किया । गौरतलब है कि संत के जन्मोत्सव में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से लगायत विभिन्न प्रांतों के अनुयायी बड़ी संख्या में आते हैं। इसके अलावा विदेशों से भक्त भी आते हैं। पूरे मंदिर परिसर और आसपास के अभी से ही तैयारियां हो चुकी हैं। जगह-जगह पंडालों में भक्ति संगीत और भजन गूंज रहे हैं। पांच फरवरी को यूपी के मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ आनेवाले हैं। यहां हर साल विपक्ष के नेता भी मत्था टेकने आते हैं। सियासी जमघट लग जाता है। माना जा रहा है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बड़े नेता भी मंदिर आ सकते हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ चुके हैं।