वाराणसी 20 फरवरी संवाददाता :- G-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के परिप्रेक्ष्य में शासन के निर्देश एवं नोडल अधिकारी G-20 द्वारा प्रस्तुत कार्ययोजना के क्रम में मंच कला विभाग में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गायन-वादन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने की प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में बसंता महिला कॉलेज राजघाट वाराणसी के गायन विभाग के श्री हनुमान गुप्ता जी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभिन्न सकांयों एवं विभागों से लगभग 50 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु आन्नंदिता भट्टाचार्य ने, द्वितीय स्थान तनुश्री मिश्रा एवं तृतीय स्थान समृद्धि गुप्ता ने प्राप्त किया।इसी क्रम में वादन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम सिंह ने, द्वितीय स्थान शिवम सिंह एवं तृतीय स्थान मनीष शर्मा ने प्राप्त किया। पूरे कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ सफल तबला संगति श्री सुमंत कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ आकांक्षी ने किया एवं स्वागत और धन्यवाद मंच कला विभाग की अध्यक्षा डॉ संगीता घोष ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से डॉ राहुल गुप्ता, प्रो शेफाली वर्मा ठकराल, डॉ अंजना वर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *