वाराणसी:- युवा गीतकार अनूप सोनकर ने वाराणसी में मीडिया से बातचीत में बताया की मां विंध्यवासिनी एवं बाबा काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से जनपद मिर्जापुर निवासी युवा गीतकार अनूप सोनकर द्वारा आने वाले त्योहार होली के पर्व को देखते हुए काशी वासियों तथा भोजपुरी समाज के लोगों को भोजपुरी गाना (होली में छूट मांगे जिद पे अड़ल बा) गाने की रिकॉर्डिंग हुई है जो आने वाले होली के त्यौहार पर यह भोजपुरी गाना होगा रिलीज जो की दर्शकों के लिये बहुत ही मनोरंजन भरा होगा ।
इस गाने के प्रोड्यूसर लकी कुमार कौशल और सहयोगी केशव एलआईसी और सन्दीप वर्मा, उमेश रहे | रुद्र स्टूडियो के म्यूजिक डायरेक्टर सोनू शर्मा के कुशल निर्देशन में उनकी पूरी टीम के सहयोग से इस गाने को काशी की जनता एवं भोजपुरी समाज से ताल्लुक रखने वालों को समर्पित किया गया ।।