वाराणसी। जैतपुरा पुलिस ने कमलगड़हा क्षेत्र के मकान की दूसरी मंजिल पर 27 जनवरी को इकराम की गला कसकर हत्या के मामले में गुरूवार की सुबह हत्यारोपित नुरूल हसन उर्फ टेंगर उर्फ बाबू कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। उसने नुरूल की हत्या इसलिए कर दी कि उसने रात में पत्नी के साथ उसे सोये हुए उसे देख लिया था। डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने गुरूवार को घटना का खुलासा किया।
गौरतलब है कि 27 जनवरी को मकान के दूसरे तल पर दुलहीपुर मुगलसराय निवासी मोहम्मद इकराम उर्फ छोटक का शव मिला था। उसकी गमछे से गला कसकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के भाई अब्दुल सलाम ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस की जांच में नुरूल का नाम प्रकाश में आया तो पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हत्यारोपित ने बताया कि मै दुल्हीपुर में मीट का काम करता हूं। 26 जनवरी की रात मैं अपने घर पर था। रात 8 बजे मै, मेरी पत्नी व बच्चे बल्लू, आहिल व यश एक साथ छत पर ही अन्नो चाची के कमरे में भोजन किये। इसके बाद रात 11 से सवा 11 बजे के बीच मैं पीछे के दरवाजे से पान पत्ता खाने बाहर छोहरा स्थित बाबू पान वाले के यहां चला गया। थोड़ी देर बाद पीछे वाले दरवाजे से घर में आया तो चाचा के छत पर कुछ आवाज सुनाई दी। मैं सीढी चढकर चाचा के छत पर गया तो देखा कि छोटक मेरी पत्नी के साथ सोया था। दोनों आपस में बात कर रहे थे। तब मैने छोटक से कहा कि तुम यहां क्या कर रहे तो कहा कि मेरा इनसे पहले से सम्बन्ध है। फिर मैने अपना आपा खो दिया और उसे मारने लगा। मैने उसे धक्का दिया तो वह गिर गया। इसके बाद उसके गले में जो लुंगी थी उसी से उसका गला दबा कर मार डाला। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक मथुरा राय, हेड कांस्टेबल दिलशाद खां, कांस्टेबल सुदीश शर्मा, कपिल देव रहे।