बजट 2023 को लेकर बनारस के बुद्धिजीवियों की राय । टैक्स स्लैब में कटौती से खुश तो मोटर इंडस्ट्री में कमर्शियल वाहनों को जिस बजट की प्रतीक्षा थी उसमें हाथ लगी निराशा बोले वाराणसी ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश रूपानी ।
वाराणसी 1 फरवरी संवाददाता :- वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट 2023 को लेकर वाराणसी में ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश रूपानी ने कहा की हमारी मोटर इंडस्ट्री में कमर्शियल वाहनों को जिस बजट की प्रतीक्षा थी उसमें हमें बहुत निराशा मिली डीजल के दाम में कमी नहीं करने से ट्रांसपोर्टिंग फेयर में कोई वृद्धि नहीं हुई कमर्शियल गाड़ियों के दाम में भी कोई छूट नहीं दी गई सरकार से हमें व हमारे व्यापार की बड़ी उम्मीद थी की हम मजबूती की दिशा में ट्रांसपोर्टिंग के व्यापार को आगे बढ़ाएंगे । यह बजट एकदम लिबरल बजट है तथा आम आदमी के लिए बहुत हिताय का बजट पारित हुआ है सरकार की भी अपनी-अपनी मजबूरियां रही होंगी जैसा भी है हमें स्वीकार है ।।