महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी
दिनांक 02/02/20230को इतिहास विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से 39 छात्र-छात्राओं एवं 5 अध्यापकों की शैक्षणिक यात्रा प्रयागराज के लिए रवाना हुई। यह शैक्षणिक यात्रा m.a. इतिहास तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की थी। जिसमें 39 छात्र-छात्राएं एवं 5 अध्यापक डॉ अलका पांडे,डॉ अनिरुद्ध तिवारी , डॉ अंजू सिंह, डॉ वीरेंदर प्रताप, डॉ अर्चना गोस्वामी थी। इस शैक्षणिक यात्रा को इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर जया कुमारी आर्यन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की । यह शैक्षणिक यात्रा एकदिवसीय है जिसमें प्रयागराज में स्थित आनंद भवन, इलाहाबाद संग्रहालय, आजाद पार्क, संगम, बड़े हनुमान जी एवं इलाहाबाद का किला आदि विभिन्न स्थलों पर छात्र छात्राओं को घुमाया जाएगा। यह यह शैक्षणिक यात्रा सुबह 8:00 बजे बस द्वारा प्रयागराज के लिए गई और शाम तक यह पुनः वापस वाराणसी आ जाएगी। सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को इतिहास विभाग के सभी अध्यापकों ने शुभकामनाओं के साथ प्रेषित किया।