वाराणसी 04 फरवरी संवददाता :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की शाम वाराणसी पहुंच गए। वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर G-20 तैयारी व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। रविवार की सुबह रविदास जंयती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक अमला अलर्ट है।
मुख्यमंत्री नेशनल कांफ्रेंस ऑन ऑपर्चुनिटी ग्रोथ इन फार्मा बाबतपुर आशा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड रिसर्च की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। वहीं विकास कार्यों व परियोजनाओं की जमीनी हकीकत परखने के लिए निरीक्षण करने भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार की सुबह सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगे। यहां संत शिरोमणी की जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे और दर्शन करेंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *