वाराणसी 04 फरवरी संवददाता :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। सीएम विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। सीएम बाबतपुर स्थित आशा कालेज आफ फार्मेसी एंड रिसर्च की ओर से आयोजित सेमिनार में शामिल हुए। वे सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर G-20 सम्मेलन समेत अन्य परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। सीएम ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं विधायक डा. अवधेश सिंह ने स्मृति चिह्न स्वरूप भगवान राम की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन ऑपर्चुनिटी ग्रोथ इन फार्मा सेमिनार में सरकार की नीतियां व मंशा गिनाईं। चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विशेष कार्यों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने के लिए जा सकते हैं। वहीं रविवार को सीर गोवर्धन स्थित संत शिरोमणी रविदास मंदिर जाएंगे। यहां रविदास जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम के आगमन के मद्देनजर प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक सुशील सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *