वाराणसी 04 फरवरी संवददाता :- लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार शनिवार को वाराणसी पहुंचीं। यहां उन्होंने राजघाट स्तिथ संत शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर पहुँचकर गुरु के दरबार में मत्था टेका। मीरा कुमार ने यहीं पर अपने पिता और पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी को पुष्पाजंलि अर्पित कर संत शिरोमणि गुरु रविदास को अंगवस्त्रम भेटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आम बजट को स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए सही नहीं बताया।