वाराणसी 04 फरवरी संवददाता :- इन आर्ट वर्ल्ड (IAW) के तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में दुनिया भर से आए 200 कलाकारों ने रंगों से काशी के घाटों का परिदृश्य उकेरा। तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में लाइव पेंटिंग व डेमोंसट्रेशन होंगे। इसमें कलाकारों को काफी सीखने को मिलेगा। नासिक से आए निलेश भारती एवं मुंबई के कैलाश लहांगे ने जल रंग डेमोंसट्रेशन के तहत घाटों का लैंडस्केप तैयार किया। देश एवं दुनिया भर से पधारे 200 से ज्यादा दृश्य कलाकारों ने अलग-अलग माध्यमों से तुलसी घाट से लेकर अस्सी घाट के बीच का दृश्य उकेरा। पुणे से आईं हिना भट्ट एवं संस्थापक सदस्य प्रवीण करमाकर ने आर्ट के परिदृश्य में सोशल मीडिया महत्वम प्रयोग पर परिचर्चा की। साउथ कोरिया से आईं मीरान किम ने जल रंग से लाइव डेमो दिया। यूनाइटेड स्टेट अमीरात (दुबई) के अतुल पनासे ने इलस्ट्रेटिव डेमोंसट्रेशन के अंतर्गत बनारस की खूबसूरत छवि को अपने कैनवास पर उतारा। उसके उपरांत बांग्लादेश के एसएम वहीदुल जमान एक्रेलिक माध्यम से अमूर्त बनारस व श्रेयसी सिंह मोनू एक्रेलिक माध्यम से गंगा बनारस को अपना लाइव डेकोरेशन मे दिखाएं l इसके उपरांत रूस की आर्टिस्ट एलिजा बेता व तातियाना ने तैल चित्र के माध्यम से अपने भाव की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की l