वाराणसी 04 फरवरी संवददाता :- संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में सियासतदारों का भी जमघट लगने लगा है। शनिवार को शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पुत्र सुखवीर सिंह बादल संत के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। अपने समर्थकों व परिवारीजनों के साथ पहुंचे प्रकाश सिंह बादल ने संत रविदास मंदिर में संत की प्रतिमा के सामने शीश नवाया। इसके बाद रैदासियों के प्रमुख धर्मगुरू संत निरंजन दास का आशीर्वाद लिया और उनके पास बैठे रहे। इस दौरान सुखवीर सिंह ने करीब आधा घंटा तक संत से बात की। बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया से कहाकि मुझे यहां आकर काफी प्रसन्नता हुई। काशी गुरूओं की धरती है। यहां देश-विदेश से लोग गुरू के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लेने आते हैं। जो इस पवित्र नगरी में आता है धन्य हो जाता है। संत रविदास के नाम पर कारीडोर बनाने की योजना के बाबत पूछने पर उन्होंने कहाकि स्वागत है। ऐसा कार्य होना चाहिए। एक अच्छा कार्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहाकि देश में सभी धर्मों के लोग रहते है। सबका सम्मान होना चाहिए। लेकिन एक धर्म से दूसरे धर्म को लड़ाने की कोशिश नही होनी चाहिए। देश की तरक्की इसी में है कि सभी एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करें। मीडिया से बातचीत के बाद लंगर में पहुंचकर उन्होंने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *