वाराणसी 04 फरवरी संवददाता :- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने महिला महाविद्यालय में न्यू कमर्स छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने उन्हें जीवन में कामयाबी व आगे बढ़ने के लिए गुरुमंत्र दिया। कहा कि असफलताओं से प्रभावित नहीं होना चाहिए। हमेशा आगे बढ़ने का हौसला होना चाहिए। भरोसा दिलाया कि उत्कृष्टता हासिल करने में विश्वविद्यालय पूरा सहयोग करेगा । कुलपति ने सभागार में छात्राओं से लगभग 90 मिनट संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह समय स्वयं पर ध्यान देने का है। अपने व्यक्तित्व व प्रतिभा को और निखारा जाए, क्योंकि स्वंय सशक्त व योग्य होकर ही हम समाज व देश के लिए सकारात्मक योगदान देने में सक्षम होंगे। अच्छी शिक्षा प्राप्त कर केवल अच्छी नौकरी या पद पाना ही विद्यार्थी जीवन का एकमात्र लक्ष्य नहीं होना चाहिए। महत्वपूर्ण यह है कि हम मूल्यपरक जीवन जीएं तथा सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर आगे बढ़ें। यह सोचें कि हम अपने आस पास व समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी वह कार्य नहीं करना चाहिए जिसे करने में हमारा अन्तर्मन साथ न दे। उन्होंने जीवन कौशल के महत्व को रेखांकित किया। बोले, इससे न सिर्फ हम मुश्किल परिस्थितियों में संतुलन के साथ व्यवहार कर पाते हैं, बल्कि सभी को साथ लेकर काम करना व आगे बढ़ना भी सीखते हैं।