वाराणसी 04 फरवरी संवददाता :- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्रों की ओर से प्रथम वर्ष के छात्रों की पिटाई का मामला गरमा गया है। घटना से भड़के प्रथम वर्ष के छात्र शनिवार की सुबह से संकाय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। द्वितीय वर्ष के दो छात्रों को बैठाकर ले जा रहे सुरक्षाकर्मियों के पेट्रोलिंग वाहन को घेर लिया है। छात्र द्वितीय वर्ष के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं । बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्रों की ओर से प्रथम वर्ष छात्रों की रैगिंग व मारपीट का मामला शुक्रवार को सामने आया था। प्रथम वर्ष छात्रों ने इसको लेकर लंका थाने में तहरीर भी दी थी। आरोप लगाया कि सीनियर माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। वहीं घटना से भड़के प्रथम वर्ष के छात्र शनिवार की सुबह वाणिज्य संकाय के बाहर धरने पर बैठ गए । संकाय के बाहर फर्स्ट ईयर छात्रों का धरना चल ही रहा था कि सेकेंड ईयर के दो छात्र वहां पहुंच गए। आरोप है कि सेकेंड ईयर वाले छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को फिर धमकी दी। इससे छात्र आक्रोशित हो गए और उन्हें पकड़ लिया। इसी बीच बीएचयू सुरक्षाकर्मियों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों को पेट्रोलिंग वाहन में बैठा लिया। प्रथम वर्ष के छात्रों ने पेट्रोलिंग वाहन को घेर लिया। वहीं द्वितीय वर्ष के छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मी छात्रों को शांत कराने में जुटे रहे।