वाराणसी 05 फरवरी संवददाता :- भीम आर्मी अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण रविवार को समर्थकों के साथ संत रविदास की जन्मस्थली सीरगोवर्धपुर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने संत रविदास मंदिर में शीश नवाया। इसके बाद वह रैदासियों के प्रमुख संत निरंजन दास से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। वाहन से पहुंचे चंद्रशेखर रावण मेला क्षेत्र से बाहर जब रूके और उनके वाहन से उतरने के बाद अति उत्साही समर्थक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। आध्यात्मिक स्थल पर राजनीतिक नारे सुनकर चंद्रशेखर और उनके समर्थकों ने उन्हें रोका तब शांत हुए। मंदिर में दर्शन के बाद चंद्रशेखर रावण रविदास भक्तों से भी मिले और कुशल क्षेम पूछा। इस दौरान मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर रावण ने कहाकि वह हर साल संत के दरबार में हम हाजिरी लगाने आते हैं। आज मेला क्षेत्र में अपार जनसमूह उमड़ा है। सद्गुरू ने समतामूलक समाज की परिकल्पना की थी। उनकी जन्मस्थली में उमड़े जन सैलाब से यह पता चलता है कि समाज में अपने संतों, महापुरूषों के आदर्शों पर चलने के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आनेवाले समय में इस समाज में और जागरूकता
आएगी। जाति व्यवस्था समाप्त होनी चाहिए।
