वाराणसी 05 फरवरी संवददाता :- काली महल स्थित रिजवी होम पर हजरत अली शेरे खुदा का जन्मदिन 101 किलो का केक काटकर मनाया गया। हजरत अली आज ही के दिन इस्लामिक कैलेंडर 13 रजब 601 ईसवी में अरब के शहर मक्का में पैदा हुए। आप इस्लामी धार्मिक गुरु मोहम्मद साहब के चचेरे भाई थे। आप ही के बेटे हजरत इमाम हुसैन थे, जिन्होंने कर्बला के मैदान पर इस्लाम के लिए शहादत पेश किया। जन्मदिन के कार्यक्रम में शकील अहमद जादूगर, जीशान हैदर, बबी आफाक हैदर शबाब हैदर रिशु कमर हुसैन वकार हैदर शारिब जीशान अयान हैदर आवेश हैदर अरमान अहमद मौजूद रहे। इस दौरान मैदागिन टाउन हॉल से 13 रजब का जुलूस मौला अली की शान में उठा, जो चौक, दाल मंडी, नई सड़क, शेख सलीम फाटक काली महल, पितरकुंडा होते कालीमहाल पहुंचा। यहां पर जुलूस का स्वागत किया गया।