खत्री हितकारिणी युवा सभा द्वारा वाराणसी के सभी खत्री भाइयों के लिए कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट केपीएल खत्री प्रीमियर लीग का आयोजन 5 फरवरी को PNU ग्राउंड में किया गया यह क्रिकेट टूर्नामेंट पूरी तरह मनोरंजन एवं साहचर्य का समागम रहा इस टूर्नामेंट का उद्घाटन खत्री हितकारिणी सभा के संरक्षक आदरणीय दीपक मधोक जी द्वारा किया गया एवं प्रॉफिट डिसटीब्यूशन माननीय एमएलसी एवं खत्री हितकारिणी सभा के संरक्षक आदरणीय अशोक धवन जी द्वारा किया गया
बच्चों को खेल के महत्व के बारे में बताया कोषाध्यक्ष श्री विवेक खन्ना जी ने अपनी संस्था के द्वारा हो रहे नियमित कार्यक्रमों पर हर्ष जताया तथा वहां उपस्थित समाज के सभी वरिष्ठ जनों को आभार प्रकट किया खत्री हितकारिणी सभा के अध्यक्ष डॉ अश्वनी टंडन के नेतृत्व में 40 से 50 वर्ष तक उम्र के खत्री भाइयों की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया प्रशांत कपूर डॉक्टर भाटिया अमित वासुदेवा हिमांशु बोला राहुल पुरी प्रियंक मेहरोत्रा अरुण आहूजा मोहित मदान समीर भसीन रोहित कपूर राहुल खनेजा आशुतोष बहेल विनम्र कपूर अमन मेहरा गौतम अरोड़ा सचिन साहनी नमन कपूर प्रवीण मल्होत्रा बर्मन आकाश राज अरोड़ा राज ग्रोवर शिवम सेठ सिद्धार्थ गुलाटी विक्रम वर्मा एवं गणमान्य खत्री बंधु ने केपीएल के आयोजन में उत्साह के माहौल को और प्रज्वलित किया