वाराणसी 05 फरवरी संवददाता :- रविदास जयंती के अवसर पर ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के तत्वावधान में संत रविदास महाराज की 610 वी जयंती समारोह बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया जिसके तहत एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन संत रविदास जी के प्रथम उपदेश स्थली मैदागिन से निकाला गया जिसका उद्घाटन व नेतृत्व ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सतगुरु रविदास जी जन्म स्थान मंदिर के गद्दी नशीन आचार्य श्री महंत भारत भूषण दास जी के द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य रुप से संत कमल दास ब्रह्मचारी, संत बलबीर दास जी, संत मुनि जी, संत जीवन दास, संत राजनाथ, संत त्यागी जी, संतलाल जी, चौथी राम जी, बसंत जोशी, मनहरण विजय बार, छोटेलाल लांजी वार, हरबरा सिंह, सुखविंदर सिंह, आदि लोग उपस्थित थे ।।