वाराणसी 05 फरवरी संवददाता :- संत रविदास की जयंती पर सीरगोवर्धनपुर में आस्था के सैलाब के बीच भक्तों ने तीन सौ यूनिट रक्दान का संकल्प लिया। इसके तहत रविवार की सुबह से भक्तों ने रक्तदान शुरू किया। दोपहर 12 बजे तक 100 यूनिट रक्दान हो चुका था। संत के प्रति समर्पण भाव के तहत भक्त रक्दान के लिए कतारबद्ध हो गये। हेल्थ साइंस पंजाब के डायरेक्टर विभांशु त्रिपाठी ने बताया कि हमलोग चंडीगढ़ से आए हैं। मेला क्षेत्र में बीएचयू और जिला अस्पताल पंडित दीनदयाल चिकित्सालय के सहयोग से गुरू के प्रकाश पर्व पर रक्दान शिविर का आयोजन किया गया है। एनआईडी फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से इसका आयोजन किया गया है। शिविर में रक्दान करनेवालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।