अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के पर्यायवाची बन चुके बागेश्वर धाम के युवा संत पूज्य स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हिन्दू समाज के सर्वोच्च सम्मान " हिन्दू रत्न सम्मान " से सम्मानित करने की घोषणा की है । यह जानकारी हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने दी । हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने आज वाराणसी से जारी बयान में बताया कि आज नई दिल्ली में हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय , केशव चौहान , प्रोफेसर यशपाल सिंह , राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री बॉबी वर्मा , राष्ट्रीय मंत्री दीपक कनोजिया , धर्मवीर आनंद , रजनी सक्सेना , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर भट्ट , राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हिन्दू रत्न सम्मान देने का निर्णय घोषित किया । जारी बयान के अनुसार हिन्दू रत्न सम्मान के अंतर्गत स्वामी धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को प्रतीक चिन्ह , प्रमाण पत्र और शॉल देकर उनका सम्मान किया जाएगा । यह सम्मान उन्हे उनके बागेश्वर धाम आश्रम में प्रदान किया जाएगा । बी एन तिवारी ने कहा कि हालांकि स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किसी समान के मोहताज नहीं हैं , किंतु यह सम्मान देश के हिंदू समाज द्वारा उनके नेतृत्व में एकजुटता का प्रदर्शन करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा । हिन्दू महासभा मध्य प्रदेश अध्यक्ष अंकित भटनागर ने स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हिन्दू रत्न सम्मान देने के निर्णय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आभार प्रकट करते हुए इसे सही समय पर लिया गया सही निर्णय बताया ।