वाराणसी 05 फरवरी संवददाता :- सीर गोवर्धन में रविदास जयंती मेला क्षेत्र में रविवार की सुबह चाय की दुकान पर रखे सिलेंडर में अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों व फायरब्रिगेड की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। दुकानदार फैज ने बताया कि सिलेंडर रखा हुआ था। उसमें गैस का लीकेज हो रहा था। इसकी वजह से आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर धू-धूकर जलने लगा और आग की लपटों से घिर गया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई।