वाराणसी। सीर गोवर्धनपुर स्थित रविदास जन्मस्थली से रैदासियों के लौटने का क्रम सोमवार को शुरू हो गया। संत शिरोमणी की जयंती पर दर्शन-पूजन व संगत के लिए लाखों की तादाद में देश भर से श्रद्धालु जुटे थे। इससे मेला क्षेत्र गुलजार रहा।
पांच फरवरी को रविदास जंयती के अवसर पर संत शिरोमणी की जन्मस्थली व कर्मस्थली पर मत्था
टेकने के लिए भक्त पहुंचे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम राजनीतिक हस्तियों के साथ ही श्रद्धालु पहुंचे। संत रविदास के चरणों में शीश नवाया। वहीं भजन-कीर्तन व संगत में सहभागिता की। श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से मेला क्षेत्र गुलजार रहा।