वाराणसी 06 फरवरी संवददाता :- इन आर्ट वर्ल्ड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय स्किल डेवलपमेंट कार्यशाला का समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विख्यात न्यूरोलॉजिस्ट डा. विजयनाथ मिश्रा रहे। उन्होंने बनारस एवं चित्रकला के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि बनारस की कला को समझने के लिए तीन दिन नहीं, कम से कम दो माह का समय चाहिए। आरा (बिहार) से आए हुए भोजपुरी कल के चित्रकार रूपा कुमारी एवं टिकुली कला के कलाकार मोनी कुमारी ने कलाकृतियों से सभी मौजूद विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। नई दिल्ली से आए मनोज सिन्हा ने कैरीकेचर का भव्य डेमोंसट्रेशन के साथ 200 कलाकार पेंटिंग किए। अस्सी घाट पर होने वाले गंगा गंगा आरती के समानांतर सभी कलाकार लाइव पेंटिंग किए, जिसमें 12 कलाकार एक साथ अलग-अलग माध्यमों में कार्य किया।
कार्यक्रम के संयोजक चित्रकार कौशलेश कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर से दक्षिण कोरिया, रूस, स्पेन, दुबई, बांग्लादेश, इटली, नेपाल, बहरीन के एवं राष्ट्रीय मे बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, कश्मीर, मध्य प्रदेश, हैदराबाद, दिल्ली, केरल, पंजाब सहित देश के अन्य राज्यों से 200 ज्यादा कलाकार शामिल हुए। इसमें वाटर कलर एवं एक्रेलिक कलर के द्वारा लैंडस्केप, भोजपुरी चित्रकला, टिकुली आर्ट, रियलिस्टिक पेंटिंग, एब्स्ट्रेक्ट आर्ट, कैरीकेचर, परफॉर्मेंस आर्ट, मूर्तिकला, लोक-कला एवं समस्त दृश्य कलाओं की विभिन्न बारीकियों को एक दूसरे से सीखते हुए सभी दृश्य कलाकार चित्रित करेंगे। कार्यक्रम में मुस्कान दुबे, कविता पटेल, पूजा सिंहा, पद्मिनी, निहारिका, प्रज्ञा, सुरेश सौरभ, सुधीर सिंह, प्रियंका, वैशाली आदि रही ।।