वाराणसी 6 फरवरी संवाददाता :- उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोनभद्र जाने के क्रम में सोमवार दोपहर वाराणसी पहुंचे । बाबतपुर एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री का भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । जल शक्ति मंत्री एयरपोर्ट से सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर गए यहां दर्शन पूजन के बाद वह सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे फिर सोनभद्र के लिए रवाना हो जाएंगे तथा वहां विभागीय विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे ।
इधर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे वह सड़क मार्ग द्वारा सोनभद्र के लिए रवाना हुए उपमुख्यमंत्री वहां अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे ।।