वाराणसी 06 फरवरी संवददाता :- शहर के व्यवस्ततम नई सड़क चौराहे के समीप करीब एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाइन की मरम्मत नहीं कराई गई। इससे नाराज पूर्व पार्षद शाहीद अली खां मुन्ना ने सड़क पर बह रहे पानी में लेटकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान जल संस्थान के कर्मियों व ठेकादारों पर जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में पेयजल की भी दिक्कत हो रही है। पूर्व पार्षद ने जल्द से जल्द पाइप लाइन की मरम्मत कराने की मांग की। चेताया कि यदि मरम्मत नहीं कराई गई तो जुमे के दिन आत्मदाह करूंगा।
उन्होंने कहा कि 31 तारीख की पेयजल पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसको लेकर कई बार शिकायत की गई। इसके बावजूद जल संस्थान के कर्मचारियों ने लीकेज ठीक नहीं किया। इससे सड़क पर पानी बह रहा है। इससे 30 हजार लोगों को पीने की पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा। सड़क पर बह रहे पानी से होकर ही स्कूली बच्चे, नमाजी यहां से आते-जाते हैं। कहा कि पीएम व सीएम दिन-रात काम कर रहे हैं लेकिन जल संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी और ठेकादार काम नहीं कर रहे हैं।