चलेगा एक-एक रूपये दान का महाभियान ।
वाराणसी:श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के द्वार संख्या एक के पास स्थित प्रथम पूज्य ढुंढीराज गणेश की मूर्ति और मंदिर को स्थानांतरित करने के का प्रयास चल रहा था । जिस पर विराम लग चुका है। एतिहासिक और प्राचीन ढुंढीराज गणेश मंदिर के सुंदरीकरण को लेकर सोमवार की शाम अन्नपूर्णा मंदिर में बैठक हुई ।
जिसमे ढूंढीराज जीर्णोधार कमेटी के गठन को लेकर चर्चा हुई और ये तय हुआ कि 09फरवरी गुरुवार को गणेश जी अनुमति पूजा की जाएगी और सुंदरिकरण शुरू होगा । महंत शंकर पूरी ने कहा एक रूपये गणेश जी के नाम पर भक्त मुहिम चलाना चाहते हैं जो स्वागत योग्य है । उन्होंने कहा ढूंढीराज गणेश मंदिर का भव्य सुंदरीकरण होगा ।
अन्नूपूर्णा मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि महंतजी के द्वारा लिए फैसले से काशीवासी खुश हैं। उन्होंने कहाकि अब काशी की जनता के सहयोग से ढुंढीराज गणेश जी का सुंदरीकरण होगा। इसके लिए हर काशीवासी से एक रूपये दान की अपील की गई है। इसके लिए कमेटी का गठन के बाद बैंक एकाउंट खोला जाएगा । केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदश अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहाकि काशी मोक्ष की नगरी है । महादेव पुत्र के मंदिर के जिर्णोद्धार में काशीवासियों की भागीदारी तय होगी । एक-एक रूपये के दान का महाभियान शुरू किया जाएगा ।
बैठक में महंत प्रवीण उपाध्याय , सोना लाल सेठ, मार्कण्डेय तिवारी , महादेव विनय , दीपू तिवारी ,राकेश तिवारी, सत्य पांडेय सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।।