वाराणसी। रोटरी मण्डल 3120 द्वारा प्रयागराज में आयोजित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में समागम कॉन्फ्रेंस उत्साह भरे माहौल में सम्पन्न हुआ। मण्डल अधिवेशन में मण्डलाध्य 25-26 के चुनाव में वाराणसी के वरिष्ठ चिकित्सक और रोटरी क्लब वाराणसी एलीट के पूर्व अध्यक्ष तथा रोटरी बनारस के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर नंदलाल अग्रवाल के सुपुत्र डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लखनऊ के अजय सक्सेना को बड़े अंतर से पराजित कर जीत का सेहरा अपने नाम किया। इस जीत से मण्डल 3120 के सभी क्लबो में खुशी का माहौल है। वाराणसी के सभी रोटेरियन्स ने डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा है कि सत्र 25 -26 उनके द्वारा किये गए अच्छे कार्यो से रोटरी के इतिहास में अमिट छाप छोड़ेगा। मुख्य रुप से हरिमोहन शाह, बी डी गुजराती, उत्तम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुनील बंसल आशुतोष द्विवेदी , रविशंकर सिंह तथा रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता ,के.के.गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, आर्किटेक्ट रोहित गुप्ता ने नव निर्वाचित गवर्नर को बधाई दिया है।