वाराणसी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 13 फरवरी को पहली बार वाराणसी आगमन होने जा रहा है। वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने पहुँचेंगी। इसको देखते हुए पूरा प्रशासन सतर्क हो गया है। मंगलवार को प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, डीसीपी, काशी जोन आरएस गौतम, एडीसीपी काशी राजेश कुमार पांडेय और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी दशाश्वमेध घाट पहुंचे और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान घाट पर पहुँच कर चप्पे चप्पे का निरीक्षण किया, साथ ही सड़को पर से अतिक्रमणकारियो को हटाया गया। आरती की प्रतिकिया के संदर्भ में गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा व महासचिव हनुमान यादव से अधिकारियों ने वार्ता करते हुए राष्ट्रपति के कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने की योजना तैयार की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *