वाराणसी 07 फरवरी संवददाता :- मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के लिए पिछले करीब एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे छात्रनेताओं ने मंगलवार को विरोध स्वरूप अर्धनग्न होकर भिक्षाटन किया। इस दौरान मैदागिन में उन्हें देखनेवालों की भीड़ लगी रही। बता दें कि छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए छात्रनेता महाविद्यालय के सामने पिछले दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि महाविद्यालय प्रशासन लोकतांत्रिक व्यवस्था का गला घोंटने की कोशिश कर रहा है। शनिवार को छात्रों ने गेट पर जमकर हंगामा किया तो बड़ी संख्या में फोर्स बुला ली गई। उधर, छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय की ओर से फोर्स की अनुपलब्धता को कारण बताकर चुनाव टालता जा रहा है। उन्होंने कहाकि प्रशासन की मंशा ठीक नही लगती।