वाराणसी 07 फरवरी संवददाता :- वाहनों के नंबर प्लेट पर नंबर की बजाए जाति लिखकर चलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों को सीज करने के साथ ही वाहन स्वामियों पर तगड़ा जुर्माना लगाने के मूड में है। उम्मीद है कि सख्ती से नंबर प्लेट पर जाति लिखने से लोग परहेज करेंगे। दरअसल, वाराणसी में पिछले दिनों एक चार पहिया वाहन के नंबर प्लेट पर ठाकुर लिखा था। इसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। ऐसा ही मामला पिछले दिनों चंदौली में सामने आया। बाइक के नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर भगवान लिखा था। पुलिस भगवान को ढूंढती रही। इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने कदम उठाया है। अपर परिवहन आयुक्त ने सभी प्रवर्तन परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस तरह के वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
पहली बार यदि वाहन पकड़ा जाए तो वाहन स्वामी पर अच्छा-खासा जुर्माना लगाने के साथ ही वाहन को सीज किया जाएगा। दोबारा पकड़े गए तो दोगुना जुर्माना व तीसरी बार पकड़े जाने पर तीन गुना जुर्माना लगाने के साथ ही वाहन स्वामी पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन श्यामलाल ने बताया कि हाई सिक्योरिटी नंबर नहीं होने व नंबर न लिखने पर पांच हजार रुपये जुर्माना है। नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर जातियां लिखना पूरी तरह से गलत है। ऐसे वाहन स्वामियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।