वाराणसी, 07 फरवरी संवददाता :- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह से सोमवार को छात्राओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। छात्राओं ने चीफ प्राक्टर से लाइब्रेरी में देर रात तक पढ़ने की अनुमति देने, परिसर में महिला सुरक्षा एवं सुविधाओं से जुड़े आवश्यक मुद्दों पर अपनी बात रखी और पत्रक भी सौंपा। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि यदि देर रात लड़के लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ सकते हैं तो हमें क्यों हॉस्टल में रोका जाता है। छात्राओं ने परिसर के आसपास डीजे से होने वाले शोर शराबे पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई। बताया कि इससे उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होता है। उन्होंने इस पर रोक हेतु तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने चीफ प्रॉक्टर से परिसर बस सेवा का समय बढ़ाने और बसों की संख्या बढ़ाने की मांग भी की और बताया कि इससे छात्राओं को आवागमन में सुविधा होगी और सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने सेंट्रल लाइब्रेरी को भी 24 घंटे खोलने और महिला महाविद्यालय की लाइब्रेरी का समय बढ़ाने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में मानसी शुक्ला, खुशी सिंह, श्रेया शुक्ला, शिवांगी शुक्ला, शिवांगी यादव, पूजा कुमारी, सारिका आदि शामिल रहीं ।।