वाराणसी 07 फरवरी संवददाता :- काशी हिंदू विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के छात्रों ने सोमवार को परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक और विश्वविद्यालय प्रशासन पर जीवन से खेलवाड़ करने का आरोप लगाया। कहाकि जबतक उनके साथ न्याय नही होता वह धरने पर बैठे रहेंगे। छात्रों का कहना उनकी छह माह पहले पीएचडी में प्रवेश हो चुका है। नतीजे भी घोषित किये गये। आरोप-प्रत्यारोप के बाद फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई। उसकी रिपोर्ट आने में भी देरी की गई। अब नई व्यवस्था के तहत बताया जा रहा है पांच लोगों को बाहर किया जाएगा। छात्राओं ने कहाकि विभाग में क्या हो रहा है इस मामले में हमें अंधेरे में रखा जाता है। हमें अब सारी जानकारी मिलनी चाहिए। विभाग और परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के लोग छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि परीक्षा नियंत्रक विभाग की है और इसका दोष छात्रों पर लगाने की कोशिश हो रही है। हम यह नही होने देंगे।