वाराणसी 07 फरवरी संवददाता :- महिला कल्याण विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पाण्डेय से प्राप्त निर्देश के क्रम में सोमवार को जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा में नवजात बालिकाओं के माता पिता को कन्या रत्न की प्राप्ति पर बेबी किट और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही हर्षोल्लास के साथ केक काटकर एवं मिठाई वितरित कर कन्या जन्म की खुशी मनाई गई। इस सम्मान को प्राप्त कर माता पिता अत्यंत प्रसन्न दिखे। बेटियां बोझ नहीं है, बेटियां घर की खुशियां है बेटियां जीवन की अनमोल धरोहर हैं, जैसे नारों से परिसर गुंजायमान रहा। इस मौके पर मोना सिंह, हीना परवीन, पूनम सोनकर, मनीषा आदि के नवजात बच्चियों को बेबी किट, सम्मान पत्र दिया गया। साथ ही सामूहिक रूप से केक काटकर लोगो का मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि बेटियां किसी पर बोझ नहीं है। इसके लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत 6 श्रेणी में 15000 रु दिए जाने का प्राविधान है। जिससे बालिका के जन्म से लेकर उसकी स्वास्थय और शिक्षा की भरपूर यवस्था की जा सके। बेटियो को जीने का अवसर प्रदान करे, जिससे वह समाज में सहभागिता निभाते हुए बेहतर समाज की परिकल्पना को साकार कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *