वाराणसी 07 फरवरी संवददाता :- कमिश्नरेट पुलिस लोगों की मददगार बनी है। चौकी इंचार्ज पियरी ने महिला का खोया पर्स ढूंढकर लौटाया। इससे महिला ने राहत की सांस ली।
गोदौलिया की रहने वाली अनीता केशरी का पर्स पियरी चौराहे के आसपास कहीं गिर गया। पर्स में पैसे, एटीएम कार्ड व कुछ गहने थे। पर्स खोने से महिला परेशान हो गई और पियरी पुलिस चौकी पर इसकी शिकायत की। चौकी इंचार्ज अमित कुमार शुक्ला ने इसे गंभीरता से लिया।
उन्होंने महिला का पर्स ढूंढकर लौटाया। बताया कि पर्स में 1200 रुपये नकदी, एटीएम कार्ड, कुछ कीमती आभूषण आदि थे। पर्स मिलने से महिला ने राहत की सांस ली।