वाराणसी के केराकतपुर क्षेत्र में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में ‘‘इंटर स्कूल प्रतियोगिता G20 -2023’’ सकुशल सम्पन्न हुआ।

वाराणसी 07 फरवरी संवददाता :- केराकतपुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल के प्रांगण में ललित कला प्रतियोगिता इंटर स्कूल G- 20 शीर्षक पर आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री अवध किशोर सिंह सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी, विशिष्ट अतिथि श्री धर्मेंद्र त्रिपाठी राजदूतG-20 व डॉ0 अर्चना पाण्डेय असिस्टेंट प्रोफेसर गंगापुर परिसर, म0गा0का0वि0, दृष्य कला संकाय रही। इस प्रतियोगिता में ज्ञानदायिनी गर्ल्स एकेडमी ने भाग लिया। इस प्रकार संपूर्ण २७३ बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर इस प्रतियोगिता को पूर्ण किया ।
सर्वप्रथम सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस तरह G-20 पर कला प्रतियोगिता आज आयोजन हुआ उसी तरह निबंध, स्लोगन और भी क्रिया-कलाप आगे होने चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि जी 20 के वाराणसी शाशन द्वारा नामित राजदूत श्री धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बच्चो व शिक्षक गण को शहर स्वच्छ रखने व अतिथियों के स्वागत हेतु अपने दुकान के आसपास रंग रोगन करने हेतु प्रेरित किया ।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अतिथिगण का स्वागत स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम् तथा पुष्पगुच्छ भंेटकर विद्यालय निदेशक श्रीअमित पाण्डेय एवं उप निदेशक श्री के0 के0 पाण्डेय आर0एन0 जायसवाल , एस0 के0 गुप्ता द्वारा किया गया।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उपप्रधानाचार्या द्वारा किया गया। जिसमें समन्वयक, शिक्षक व संपूर्ण विद्यालय के कक्षा ३ से ८ तक के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

उक्त जानकारी स्कूल की उपप्रधानाचार्या श्रीमती नित्या चौबे ने दी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *