वाराणसी 08 फरवरी संवददाता :- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के आदेशानुसार छात्र कल्याण संकाय अन्तर्विश्वविद्यालयी युवा महोत्सव ‘उमंग- 2023’ दिनांक 10-11 फरवरी, 2023 का आयोजन सुनिश्चित है, जिसमें महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अतिरिक्त अन्य राज्य विश्वविद्यालय प्रतिभाग करेंगे। यह पूरा आयोजन माननीय कुलपति प्रो० आनन्द कुमार त्यागी जी के कुशल संरक्षकत्व में सम्पन्न किया जाना है। युवा महोत्सव उमंग- 2023 के सफल क्रियान्वयन हेतु छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो० कृष्ण कुमार सिंह को संयोजक, प्रो० शेफाली वर्मा ठकराल को आयोजन सचिव तथा डॉ० सुरेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ० मुकेश पथ एवं डॉ० दुर्गेश कुमार उपाध्याय को संयुक्त रूप से सह-आयोजन सचिव नामित किया गया है।
प्रो० कृष्ण कुमार सिंह संकायाध्यक्ष
आयोजन सचिव शेफाली वर्मा ठकराल
इस समारोह में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो० प्रदीप कुमार शर्मा, कुलपति, महाराजा सुहलदेव राज्य विश्वविद्यालय, आजमगढ़ तथा समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो० अवधेश सिंह, मा० विधायक, पिण्ड्रा, वाराणसी होंगे।
सह-आयोजन सचिव डॉ० सुरेन्द्र प्रताप सिंह सहायक संकाय छात्र कल्याण।
उमंग-2023″ के सफल आयोजन हेतु संकायाध्यवा छात्र कल्याण संकाय की संस्तुति एवं माननीय कुलपति जी के आदेशानुसार कुल 18 समितियों का गठन किया गया है, जिसमे कोर समिति, आयोजन समिति परामर्शदात्री समिति, परामर्श मण्डल समिति, सांस्कृतिक / शोभा यात्रा / भोजन / पेयजल व्यवस्था समिति पुरस्कार वितरण / स्मृति चिह्न/ मेडल व्यवस्था समिति पंजीकरण समिति मंच व्यवस्था समिति प्रतिवेदन समिति, साहित्यिक विधा आयोजन समिति, ललित कला दिया आयोजन समिति संगीत एवं नाट्य विधा आयोजन समिति, अनुशासन व्यवस्था समिति प्रेस एवं मीडिया समिति आवास व्यवस्था समिति निमंत्रण पत्र समिति उद्घोषक एवं स्वयं सेवक व्यवस्था समिति प्रमुख है। कोर समिति में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी कुलसचिव, फुलानुशासक, मुख्य गृहपति एवं जनसम्पर्क अधिकारी शामिल है। उपर्युक्त सभी समितियों के संयोजक क्रमशः श्री संतोष कुमार शर्मा, प्रो० के०के० सिंह, प्रो० अशोक कुमार मिश्रा. प्रो० संजय डॉ० निशा सिंह, डॉ० मुकेश कुमार पंत डॉ० नीरज धनकड प्रो० भावना वर्मा, प्रो० नन्दिनी सिंह, प्रो० -अनुराग कुमार, डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ० संगीता घोष, प्रो० अमिता सिंह, प्रो० राजेश कुमार मिश्रा, प्रो० बन्दना सिन्हा डा० दुर्गेश कुमार उपाध्याय एवं डा० सुरेन्द्र प्रताप सिंह नामित किए गए हैं। सभी समितियां अपने निर्धारित कार्यों का दायित्व सकुशलता पूर्वक सम्पन्न करेंगी । युवा महोत्सव’ ‘उमंग–2023″ हेतु कुल 13 विधाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है. जिसमें एकल शास्त्रीय गायन, एकल शास्त्रीय वादन, एकल सुगम संगीत समूह गायन (भारतीय / लोक), ऑन-द-स्पाट पेंटिंग, कार्टूनिंग, वाद-विवाद, काव्य पाठ मूक अभिनय, एकांकी, समूह नृत्य, रंगोली एवं पोस्टर निर्माण शामिल है। ये सभी विधाएं 10 फरवरी एवं 11 फरवरी को गांधी अध्ययन पीठ सभागार ललित कला विभाग, केन्द्रिय पुस्तकालय स्थित समिति का आदि स्थानों पर सम्पन्न किए जायेंगे ।बता दें कि “उमंग-2023” में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के अतिरिक्त बीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय, जौनपुर लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, फैजाबाद पं० दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया आदि विश्वविद्यालय शिरकत करेंगे।
10 फरवरी की सांस्कृतिक शोभा यात्रा का आगाज दीक्षांत मण्डप (मानविकी संकाय परिसर) से गांधी अध्ययनपीठ सभागार तक सुनिश्चित है तत्पश्चात गांधी अध्ययनपीठ सभागार में उद्घाटन कार्यक्रम सम्पादित होगा। विधाओं के कार्यक्रम हेतु गांधी अध्ययन पीठ सभागार ललित कला विभाग, केन्द्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष का चयन किया गया है। 11 फरवरी को ललित कला विभाग में पोस्टर निर्माण तथा गांधी अध्ययन पीठ सभागार में एकाकी समूह नृत्य, रंगोली एवं सांस्कृतिक संध्या, पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम सम्पन्न होगा ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *