वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस समय वाराणसी में मौजूद हैं। समाजवादी नेता और पूर्व विधायक दिवंगत प्रदीप बजाज के घर सांत्वना देने पहुंचे अखिलेश यादव ने कल से लखनऊ में शुरू हो रहे इन्वेस्टर मीट पर जमकर तंज किया और कहा कि ‘अरे बनारस के लोगों अगर आप टाई और सूट पहनकर चल जाओ तो बीजेपी वाले आप से भी MOU साइन करवा लेंगे।
इन्वेस्टर मीट के बहाने सरकार जनता को दे रही धोखा ।
उन्होंने आगे कहा कि ‘ ये जो इन्वेस्टमेंट मीट है इसके बहाने केवल जनता को धोखा देना है। कम से कम पिछले इन्वेस्टर मीट में जो MOU साइन हुए थे। वो कितने जमीन पर उतरे और जो डिफेन्स एक्सपो हुआ जिसमे प्रधानमंत्री जी और राष्ट्रपति जी स्वयं आये थे। इसके अलावा पिछले इन्वेस्टर मीट में कौन नंबर एक पर बोला और कौन दो नमबर बोला क्या वही सीक्वेंस इस बार भी रहेगा।
बनारस में भी हुआ होगा MOU साइन ।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पहले जब इन्वेस्टमेंट नहीं आया तो आगे कैसे आएगा। कहा कि, इनके ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर अमेरिका, ब्राजील, मेक्सिको , यूरोप, लन्दन, सिंगापुर और आस्ट्रेलिया गए। इसके बाद देश के बड़े बड़े शहरों में गए और कमी पड़ी तो अपने जिलों के उद्योगपतियों के पास गए और मुझे लगता है बनारस में भी MOU साइन किये गए होंगे।
सरकार को देनी होगी सुविधा ।
उन्होंने कहा कि ‘जब तक सरकार सुविधा नहीं देगी और सरकार को बताना होगा कि किस इंडस्ट्रियल पॉलिसी के तहत किस सेक्टर में ये इन्वेस्टमेंट आने वाला है और आप क्या इंसेंटिव दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये आप के यहां पहले नहीं आये हैं। मध्य प्रदेश और बंगाल में भी जा चुके हैं। गुजरात में होगा तो वहां भी जाएंगे। सेन्ट्रल और स्टेट मिलकर क्या इंसेंटिव मिलेगा तब उद्योगपति आएंगे।
अखिलेश यादव ने एक बार फिरगंगा में चल रहे क्रूज में बार के मुद्दे को उठाया और पूछा कि क्या उसमे बार नहीं चल रहा है। वहीँ उन्होंने नमामि गंगे योजना पर भी तंज किया और पूछा कि क्या गंगा साफ़ हो गयी।।