वाराणसी 09 फरवरी संवददाता :- इनरव्हील क्लब वाराणसी सनराइज द्वारा अपने स्थापना के 25 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किए जाने के अवसर पर आज कचहरी स्थित एक होटल में रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की संयोजक डॉ अनुराधा भाटिया तथा सहसंयोजक श्रीमती एकता पारीक द्वारा सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर वर्षा विनय कुमार द्वारा समारोह का शुभारंभ क्लब के प्रोजेक्ट “ब्लेसो” से किया गया जिसके अंतर्गत क्लब द्वारा जरूरतमंदों में समय से भोजन पहुंचाने हेतु रोटी बैंक संस्था को एक ई रिक्शा प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा इस सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए इनरव्हील क्लब वाराणसी सनराइज द्वारा अनवरत किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। समारोह की सम्मानित अतिथि प्रख्यात वोकल क्लासिकल कलाकार डॉक्टर रेवती साकलकर तथा एसोसिएशन ट्रेजरर श्रीमती अर्चना बाजपाई द्वारा क्लब के रजत जयंती वर्ष पर क्लब के 25 वर्षों के सभी अध्यक्षों को सम्मानित करते हुए समाज के लिए उनके योगदान की प्रशंसा की तथा क्लब के उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
डा अनुराधा भाटिया द्वारा क्लब के 25 वर्षों के शानदार इतिहास को संयोजित कर तैयार की गई एक स्मारिका ” अनुभूति” का विमोचन मुख्य अतिथि तथा सम्मानित अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। इस रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता क्लब की वरिष्ठतम सदस्य तथा पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्रीमती कुसुम मित्तल ने की। अतिथियों का स्वागत संबोधन क्लब की अध्यक्ष श्रीमती खुशबू सिंह ने किया तथा धन्यवाद प्रस्ताव क्लब की सचिव श्रीमती पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया। गीत संगीत एवं नृत्य से सुसज्जित इस समारोह में क्लब के सदस्यों द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह में पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती राधा बिजावत, श्रीमती संगीता काबरा, डॉ सुषमा अग्रवाल, श्रीमती सुधा कटारिया, श्रीमती सुशीला जायसवाल, श्रीमती कमलेश गुप्ता, श्रीमती आरती गुप्ता, श्रीमती रंजना सिंह सहित तमाम सदस्यों की उपस्थिति रही ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *