वाराणसी 10 फरवरी संवददाता :- पीएम के संसदीय क्षेत्र के जिला अस्पताल में एक दिन पहले सीएमओ के निरीक्षण में कई चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों की अनुपस्थिति की खबर से अभी हलचल मची हुई थी कि दूसरे दिन गुरूवार को मानसिक अस्पताल के निरीक्षण में भी ऐसे ही हालात मिले। कई डाक्टर और कर्मचारी समय से ड्यूटी पर नही मिले। जो मिले भी वह ड्रेस कोड में नही थे। सीएमओ सुबह लगभग नौ बजे पांडेयपुर स्थित मानसिक चिकित्सालय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ चिकित्सा अधीक्षक डा. अमरेन्द्र सिंह भी रहे। सबसे पहले उन्होंने ओपीडी का निरीक्षण किया। ओपीडी कक्ष से डा. अश्वनी अनुपस्थित रहे। जबकि उनके कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ थी। पर्ची काउण्टर के निरीक्षण में वहां का कर्मचारी हेमन्त कुमार उपस्थित नही मिला। इसके अलावा वहां निर्धारित ड्रेसकोड में कार्य सम्पादित नहीं किया जा रहा था। इसलिये उनके एक दिन का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। निरीक्षण में पैथालॉजी कक्ष खुला था परन्तु अशोक कुमार एलए अनुपस्थित रहे।