वाराणसी 10 फरवरी संवददाता :- जी- 20 सम्मेलन और वीवीआईपी आगमन को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने नगर निगम के प्रवर्तन दल के साथ गोदौलिया, दशाश्वमेध सहित आसपास के क्षेत्रों में जबर्दस्त अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया ।
इस दौरान अवैध अतिक्रमण करनेवाले कई दुकानदारों के चालान काटे गये। इस दौरान कुछ जगहों पर लोगों ने अतिक्रमण दस्ते का विरोध किया। नोकझोंक भी हुई। बुलडोजर लेकर पहुंचे दस्ते ने पटरियों को कब्जा कर लगाई गई पूजा सामग्री समेत अन्य दुकानों को हटवाया। दुकान के बाहर लगाए गए छाजन आदि भी हटाए गए ।
