वाराणसी 10 फरवरी संवददाता :- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ स्थित सभागार में G-20 छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी व बाबू शिवप्रसाद गुप्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी व मुख्य वक्ता रामपूजन पांडेय का स्वागत नोडल अधिकारी व अर्थशास्त्र विभाग के डा. पारिजात सौरभ ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट किया ।कुलपति ने जी- 20 का परिचय देते हुए कार्ययोजनाओं के बारे में बताया। विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर अनूप मिश्रा ने संगठन के उद्देश्यों व महत्व के बारे में व वाराणसी में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। डा. सिद्धार्थ सिंह ने संगठन की कार्यप्रणाली के बारे में बताया। मसलन जी-20 क्या है और इसकी शुरुआत कहां से हुई। इसमें कितने सदस्य देश हैं। भारत में होने वाला जी-20 सम्मेलन कितने शहरों में और कितने समय के लिए आयोजन किया जा रहा है। संगठन के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की बात की। विशिष्ट वक्ताओं का स्वागत डा. मुकेश कुमार पंथ ने किया। कुलसचिव हरीशचंद का स्वागत डा. सुमन कुमार ओझा ने अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट कर किया। कार्यक्रम में कुलानुशासक प्रोफेसर अमिता सिंह, डा. धनंजय शर्मा, डा. वन्दना सिंह रघुवंशी आदि विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों से 600 से अधिक विद्यार्थियों सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक, निदेशक, संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष की उपस्थिति रही। संचालन परीक्षा नियंत्रक प्रो बंशीधर पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन मानविकी संकाय के संकायधक्ष प्रो अनुराग कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *