वाराणसी 10 फरवरी संवददाता :- महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को अंतर विश्वविद्यालयीय युवा महोत्सव ‘उमंग‘ का शुभारम्भ हुआ। समारोह का शुभारम्भ कुलपति प्रो. आनंद के त्यागी व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। विश्वविद्यालय की चीफ प्राक्टर प्रो. अमिता सिंह ने बताया कि दुनिया में देश और काशी की संस्कृति की विशेष पहचान है। उमंग कार्यक्रम छात्र कल्याण विभाग की ओर से आयोजित है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अलावा उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों व चार परिसरों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। इससे पहले मानवीकी संकाय से गाजे-बाजे के साथ कुलपति के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें छात्र-छात्राएं नाचेते-गाते चल रहे थे। इसमें अध्यापकों ने भी प्रतिभाग किया। युवा महोत्सव में गायन, वादन, लोक कला और लोकगीत, लेखन, नाटक, प्रहसन आदि कलाओं का छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर छात्रों में उत्साह है। संगीत और मंच कला के छात्र भी सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. केके सिंह, सह आयोजन सचिव डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, प्रो. शैफाली वर्मा, डाक्टर मुकेश कुमार आदि का कार्यक्रम में विशेष योगदान है।