वाराणसी 11 फरवरी संवददाता :- काशी भ्रमण के कोरियन डेलीगेशन शुक्रवार की शाम वाराणसी पहुंचा। डेलीगेशन के सदस्यों ने सारनाथ में धमेक स्तूप देखा। वहीं मुख्य पूजा में शामिल हुए। काशी के घाटों व अन्य स्थानों की सैर कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में पर्यटन विकास के क्षेत्र में तमाम कार्य किए जा रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर के साथ ही अन्य स्थलों के भ्रमण के लिए देश-विदेश से सैलानी वाराणसी पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में कोरियन डेलीगेशन काशी भ्रमण के लिए पहुंचा। लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पर्यटन अधिकारी ने डेलीगेशन के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कोरियन डेलीगेशन सारनाथ समेत काशी में अन्य स्थानों की भ्रमण कर सकता है। पर्यटकों की सुविधा के लिए संसाधनों को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा। कोरियन दल की सुरक्षा में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा।