वाराणसी 11 फरवरी संवददाता :- बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) से घूस लेते समय गिरफ्तार किये जा चुके वरिष्ठ सिविल इंजीनियर ओम प्रकाश सोनकर के कैंट थाना क्षेत्र के राणानगर स्थित आलीशान घर पर शनिवार की सुबह सीबीआई की टीम चौथी बार आ धमकी। ओमप्रकाश सोनकर पूर्व सांसद स्व. राजनाथ सोनकर शास्त्री के दामाद हैं। हाल ही में वो जमानत पर बाहर आए हैं। राणानगर में सीबीआई के छापे की सूचना मिलते ही कॉलोनी के लोग सकते में आ गए और सन्नाटा पसर गया। सीबीआई की टीम उनके घर में दाखिल होने के बाद गेट का ताला अंदर से बंद करा दिया। मकान के अंदर ही परिवार के सदस्यों से पूछताछ और दस्तावेजो की जांच होती रही। ज्ञातव्य है कि सीबीआई ने तीन लाख घूस लेने के मामले में 17 सितम्बर 2022 को ओमप्रकाश सोनकर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। आरोप था कि ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में तीन लाख रुपये रिश्वत मांगा था। टीम ने ठेकेदार की शिकायत पर इंजीनियर को रंगेहाथ पकड़ा था। उस समय आरोपित इंजीनियर के कार्यालय और आवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा था और दस्तावेजों की जांच की थी। गिरफ्तार इंजीनियर को विशेष न्यायाधीश सीबीआई की लखनऊ की अदालत में पेश किया गया था। शनिवार की सुबह सीबीआई के छापे की सूचना जब बीएलडब्ल्यू पहुंची तो वहां भी चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
गौरतलब है कि गिरफ्तार इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर पूर्व सांसद स्व. राजनाथ सोनकर शास्त्री के दामाद हैं। सीबीआई इससे पहले तीन बार ओमप्रकाश सोनकर उनकी पत्नी से पूछताछ कर चुकी हैं। बैंक खाते, लाकर आदि की जांच हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार अभी कई गोपनीय कागजात नही मिले थे तो सीबीआई टीम चौथी बार आवास धमक पड़ी। पूर्व सांसद के दामाद सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर की अधिकतर नौकरी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में ही हुई है। उसने अपनी बेटी की शादी आईएएस से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *